गुवाहाटी (असम), 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल ही में किए गए सुधारों का स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया सबसे जनहितकारी निर्णय बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी को शून्य कर दिया गया है, वहीं कई अन्य आवश्यक वस्तुओं पर कर 12% से घटाकर 5% किया गया है। इसके अलावा, आम मध्यमवर्गीय परिवारों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली चारपहिया और दोपहिया वाहनों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। सरमा ने इसे दुर्गा पूजा से पहले असम की जनता के लिए सरकार की ओर से दिया गया एक महत्वपूर्ण उपहार बताया।
उन्होंने कहा कि इस सुधार से किसानों, छोटे उद्यमियों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजें अधिक सुलभ होंगी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को बल मिलेगा।
सीएम ने यह भी कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने याद दिलाया कि जब वे असम के वित्त मंत्री थे, तभी जीएसटी लागू हुआ था। भारत ने अन्य देशों की तुलना में बेहद कम समय में जीएसटी सुधार को लागू कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
सरमा ने कहा कि हालिया सुधार मोदी सरकार के मजबूत, योजनाबद्ध और निर्णायक नेतृत्व का परिचायक है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर