कठुआ, 17 अगस्त हि.स.। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल के जवान जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में बचाव और राहत अभियान में लगे हुए हैं। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि राजबाग के जोड़ घाटी गाँव में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।
सिंह ने एक्स पर लिखा कि जंगलोट इलाके में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात की। चार लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुँचा है जबकि कठुआ पुलिस स्टेशन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत कार्यवाही में जुट गए हैं और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन लाएगा ये बड़ा बदलाव!
भाजपा पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है: संजय निषाद
राजस्थान में बढ़ती धर्मांतरण गतिविधियां चिंता का विषय: मिलिंद परांडे
सीपी राधाकृष्णन का उल्लेखनीय सफर समर्पण, निष्ठा और दूरदर्शी नेतृत्व का उदाहरण: पवन कल्याण
उत्तराखंड: कोसी नदी में मछली पकड़ते वक्त युवक बहा, 5 घंटे बाद शव बरामद