जींद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के बुढ़ा खेड़ा गांव के पास शनिवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। तीन लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। कार सवार खाटू श्याम के दर्शन कर जगाधरी लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार जगाधरी निवासी 30 वर्षीय जयप्रकाश, 32 वर्षीय तेजपाल, 30 वर्षीय लक्षमी, 30 वर्षीय रीतू, 32 वर्षीय सुनील और दो बच्चे कार में सवार होकर खाटू श्याम से जगाधरी अपने घर की ओर लौट रहे थे। जब वह एनएच 152डी पर बुढ़ाखेड़ा गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
कार सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रीतू को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य घायलों को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ासˈ मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं
उत्तराखंड मंंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक सहित कई विषयों पर मुहर लगाई
वाराणसी में 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
बाबा विश्वनाथ और लड्डू गोपाल का एक साथ दर्शन कर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
वाराणसी: धर्मसंघ मणि मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, 101 कुंतल हलवा श्रद्धालुओं में बंटा