कटिहार, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलवारिया के पास बीते देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एनएच-31 पर यात्री से भरी एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 45 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड से भागलपुर कुप्पाघाट जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फुलवरिया स्कूल के पास बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें तेजी से पूरी बस में फैल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। प्रशासन ने यात्रियों को दूसरी बस से कुप्पाघाट के लिए रवाना किया। इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'दो सीटें कम-ज्यादा नहीं मायने रखतीं, लेकिन जीत जरूरी है…', चिराग पासवान ने रखी बड़ी शर्त!
खाने के बाद कितना होना` चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
'खेलने की उम्मीद थी....' इंग्लैंड दौरे में मौका न मिलने पर तोड़ी कुलदीप ने चुप्पी
NPS , UPS और अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से होंगे लागू
भारत के लिए ऊर्जा भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में ओएनजीसी का प्रयास