Next Story
Newszop

उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल, अगले चार दिन तक लगातार बारिश के आसार

Send Push

कठुआ 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरसात के मौसम की बारिश अकसर मौसम को सुहाना कर देती है लेकिन वही बरसात के मौसम में बारिश के बाद निकलने वाली कड़ाके की धूप से उमस के प्रकोप से लोग परेशान हो जाते हैं। पिछले चार दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है।

उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पिछले बीते चार दिन से लगातार धूप निकलने से उमस बढ़ चुकी है जिससे बच्चे बुजुर्ग बेहाल हो चुके हैं सभी बारिश की राह को देख रहे हैं। हालांकि बीते एक सप्ताह बारिश हुई थी जिससे मौसम सुहाना हो गया था। लेकिन बीते चार दिनों से तेज धूप के चलते उमस का प्रकोप बढ़ गया।

सोमवार को सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे लेकिन दोपहर बाद कड़ाके की धूप निकल आई जिससे उमस का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया। वहीं दोपहर के बाद फिर से बादल छाए रहे लेकिन उमस बरकरार रही। वहीं उमस भरी गर्मी से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने कठुआ शहर के बीचोबीच निकलने वाली एकमात्र नहर का सहारा लिया, बड़े बुजुर्ग दिन भर पंखे और कूलर एसी के नीचे बैठकर उमस से राहत लेते रहे। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 04 दिन तक खुलकर बारिश होगी।

उमस भरी गर्मी से बुजुर्ग लोगों के हृदय रोग भी बढ़ जाते हैं, उमस भरी गर्मी से बीपी बढ़ना हृदय गति रुकना जैसी विभिन्न प्रकार की बीमारियों का प्रकोप बना रहता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Loving Newspoint? Download the app now