कानपुर, 14 अप्रैल . शहर के कारवालो नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार मंजिला केशव भवन कार्यालय का सोमवार को सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने लोकार्पण किया. इस दौरान सरसंघचालक ने कार्यालय परिसर के अंदर बने बाबासाहेब अंबेडकर सभागार का भी उद्घाटन किया.
संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉक्टर अनुपम ने बताया कि चार मंजिला भवन को कड़ी मेहनत के साथ 17 महीना में तैयार किया गया है. 6500 स्क्वायर फीट में बना यह भवन इसलिए भी खास है. क्योंकि इसमें गाय के गोबर से पेंट किया गया है. जिस वजह से इस भवन का तापमान कम रहता है. भवन के अंदर वायु संचार भी वातावरण के अनुकूल रहता है. इस भवन को बनाने में सादगी का बेहद ध्यान में रखते हुए जगह-जगह खिड़कियां भी बनाई गई है. जिससे कि दिन के उजाले में भवन के अंदर बिजली या रोशनी जलाने की आवश्यकता ना पड़े.
इस भवन में एक भी एयर कंडीशनर नहीं लगाया गया है. जिसके पीछे का उद्देश्य यह है कि यह सेवा का भवन है. इसलिए इसमें एयर कंडीशनर नहीं लगाया गया है. इस बिल्डिंग को शून्य रखरखाव से बनाया गया है. जिसमें बताया गया है कि अगले सौ सालों तक यह भवन इसी प्रकार रहेगा.भवन के बाहर और अंडरग्राउंड पार्किंग भी तैयार की गई है.
भवन के अंदर किसी भी तरह का आरामदायक काम नहीं किया गया है. मसलन बॉथरूम तक में ठंडा और गरम पानी के लिए नल नहीं लगाए गए हैं. क्योंकि संघ कार्यालय सेवा और शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं. इसलिए इनमें लग्जरी वस्तुओं का प्रयोग नहीं किया गया है. इसके साथ ही इस भवन में एक लाइब्रेरी भी बनाई गई है. जहां पर हिंदू धर्म की पुस्तक और ज्ञानवर्धक भी पुस्तक रखी गई है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा