Next Story
Newszop

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 30 वां दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को

Send Push

67 को पीएचडी शोध की उपाधि, 35009, को स्नातक एवं परास्नातक उपाधियां प्रदान की जाएगी।

एमएससी कृषि की छात्रा रही ऋषिका द्विवेदी को दिया जाएगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक

झांसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का तीसवां दीक्षांत समारोह 27 अगस्त बुधवार के दिन आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ महानिदेशक डॉक्टर चंद्रिका कौशिक छात्रों को संबोधित करेंगी।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने बताया कि इस वर्ष कल 34 छात्रों को कुलाधिपति पदक प्रदान किए जाएंगे । एमएससी की छात्रा ऋषिका द्विवेदी को 92.70 प्रतिशत के साथ कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। एक छात्रा को स्वर्ण पदक 13 छात्रों को रजत पदक एवं 20 छात्राओं को कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। कुल 45 पदों में 33 पदक छात्राओं को दिए जाएंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में संचालित कला संकाय में 29, विज्ञान संख्या में 11, शिक्षा संकाय में 13, कृषि संकाय में एक, वाणिज्य संकाय में 8 एवं विधि संकाय में 5 शोध उपाधियां प्रदान की जाएगी। कुल 67 शोध उपाधियां में 35 छात्र को एवं 32 छात्रोंओं को प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय सहित छात्राओं को 35009 स्नातक एवं परास्नातक उपाधियाँ प्रदान की जाएगी।

कुलपति ने सत्र 2025 में विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियां की जानकारी साझा करते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सातों जिलों में पिछले 50 वर्षों से उच्च शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश शासन का नैक ए प्लस प्लस ग्रेड से एकेडेटिड, पीएम- उषा, मेरु में चयनित आइएससो प्रमाणित उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 07 जिलों के लगभग 367 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं, जिनमें 3.00 लाख से अधिक छात्र-छात्रायें तथा विश्वविद्यालय परिसर में 9 संकायों के 27 विभागों में 100 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं जिनमें लगभग 10 हजार से अधिक छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान को एनआईआरएफ में 74वीं रैंक प्राप्त है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को कैटेगरी वन का दर्जा प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों में से एक तथा देश का 24 वॉ विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कुुल उपाधियां में महिलाओं का प्रतिशत 58.32 है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदर्शित कुल पदकों में 73.52 प्रतिशत एवं विन्यासीकृत पदकों में 73.33 प्रतिशत है। वार्ता के दौरान कुलपति के साथ ही कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार एवं वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह, कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे एवं निजी सहायक डॉ अतुल खरे, विवेक अग्रवाल,पत्रकारिता विभाग के समन्वयक, डॉ कौशल त्रिपाठी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now