दुमका, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की देर रात घर से दूर दुकान में सो रहे व्यवसायी लखन मंडल की अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
लोगों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है.
बताया जाता है कि लखन मंडल घर से कुछ दूर नाश्ता का दुकान चलाता था. जानकारी के अनुसार लखन मंडल घर से दूर जमीन खरीदकर नाश्ता की दुकान चलाता था. गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे. इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी. चारों के जाने के बाद दुकानदार दुकान में ताला लगाकर बाहर खाट पर सो गया. शुक्रवार की सुबह पत्नी लीलावती मंडल उठाने आई तो देखा कि पति मृत खाट में पड़ा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड को भी अपराधियों के सुराग तलाश करने के लिए लगाया था, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. एसडीपीओ भी घटना की जांच के लिए पहुंचे थे. परिजनों का कहना कि मृतक के तीन साथी गांव से फरार हैं. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

Aakash Coaching: आकाश कोचिंग वाली कंपनी के राइट इश्यू के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आया अहम फैसला, Byju's को झटका

Honda Elevate का नया ADV एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹15.29 लाख से शुरू, यहां जानें सभी खासियतें

Rare Earth War: चीनी 'तलवार' की धार कुंद करेगा अमेरिका, 30 साल की प्लानिंग पर फेरेगा पानी, भारत बनेगा सारथी?

'मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तक तू अमल को भाई मानती थी', फरहाना के तीखे सवाल पर बोलीं तान्या- वो मेरी खुशी है

अमोल मजूमदार: देश के लिए तो नहीं खेल पाए पर कोच बन भारतीय टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन





