जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना नरवाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने तथा घर में न घुसने देने पर आरोपित के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार को उचाना थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिवानी जिले में विवाहित थी। अक्टूबर 2024 में उसका उसके पति से तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह गांव दनौदा कलां निवासी सुखबीर के साथ रह रही थी।
सुखबीर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिए और उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। जब भी वह सुखबीर पर शादी के लिए दबाव डालती तो आरोपित कोई न कोई बहाना बना देता। गत 11 अगस्त को वह दवाई लेने बाहर गई थी। जब वह वापस सुखबीर के घर लौटी तो आरोपित ने उसे घर मे नही घुसने दिया और दरवाजा बंद कर दिया। आरोपित ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर सुखबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
पहले बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटीˈ बहन करीना से किया नैन मटक्का
'30 सालों से नहीं दिखे महिलाओं के आंसू, माफिया का एनकाउंटर गुजरा नागवार', पूजा पाल का सपा पर आरोप
आंखों की रोशनी से लेकर पाचन तक, हर बीमारी में राहत दिलाए लाल मिर्च
फर्जी मतदाताओं को लिस्ट से हटाने के लिए एसआईआर महत्वपूर्ण कदम : संजय उपाध्याय
America ने अब भारत को दी ये धमकी, कहा- ट्रंप और पुतिन के बीच शांति वार्ता विफल होने पर...