गोपेश्वर, 23 मई . चमोली जिले पोखरी के एवीएम इंटर कॉलेज गुनियाला का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि सबको को मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करना होगा.
शुक्रवार को वार्षिकोत्सव के समापन पर विधायक ने कहा कि शिक्षक की कठोर मेहतन से ही एक अच्छे छात्र का निर्माण होता है जो भविष्य का राष्ट्र निर्माता भी बनता है, इसलिए आवश्यक है कि छात्रों को बेहतरीन शिक्षा मिले और बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो.
विधायक ने कहा कि वार्षिकोत्सव से बच्चे के साल भर की गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को जानकारी मिलती है. इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है.
इस दौरान विद्यालय में हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वि़द्यालय के प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र नेगी,धीरेंद्र राणा, पोखरी व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, रमेश कुमार, सुभाष सती, राम कृष्ण आदि मौजूद रहे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
मुंशी प्रेमचंद विरासत बचाओ समिति स्मारक के भूखंडों को मुक्त कराने के लिए कमिश्नर से मिलेगी
पेंच टाइगर रिजर्व में 'बाघदेव' अभियान की शुरुआत, मिट्टी के बाघ बनाए जाएंगे
जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों पर चाकू से किया गया हमला, 12 से ज्यादा यात्री घायल...
महिला ने 10 इंच का पिज्जा ऑर्डर किया, जब नापा तो निकला छोटा!
नीम करोली बाबा: जीवन के महत्वपूर्ण सबक और उनकी शिक्षाएं