Prayagraj, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरकार परियोजना के सफल क्रियान्वयन में हर संभव सहायता प्रदान करेगी जिससे कि प्रदेश में रोजगार सृजन निवेश और तकनीक को बढ़ावा मिलेगा. Uttar Pradesh की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान, औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू हुआ है. हमारी सरकार इनवेस्ट यूपी में की महत्वाकांक्षी योजना में उद्योग और उद्यमियों को पूरा सहयोग दे रही है. यह बात Saturday को चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में उप्र सरकार के साथ 580 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के मौके पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कही.
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रदेश में भयमुक्त निवेश के अनुकूल माहौल के कारण ही इनवेस्ट यूपी अपार. सफलता का द्योतक है.औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने कहा कि Uttar Pradesh आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं Chief Minister योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प,कुशल मार्गदर्शन अब भारत की नई औद्योगिक राजधानी के रूप में उभर रहा है,रोजगार और आधुनिक उत्पादन के नए युग की शुरुआत कर चुका है.
वार्ता के क्रम में कंपनी के निदेशक श्याम किशोर मित्तल ने कहा Uttar Pradesh में ब्रूवरी प्लांट बहुत कम है और इसकी मांग बहुत अधिक है. ज्यादातर अभी यह दूसरे देश,राज्यों से आती हैं. हम Uttar Pradesh की औद्योगिक दृष्टि और मेक इन इंडिया मिशन में अपना योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं. यह परियोजना न केवल उत्पादन के स्तर पर बल्कि रोजगार और गुणवत्ता के क्षेत्र में भी नया मानक स्थापित करेगी. ब्रुवरी प्लांट जनपद सीतापुर, Uttar Pradesh में स्थापित किया जाएगा. जिसमें ₹580 करोड़ का निवेश किए जाएंगे और 2100 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. हम अत्याधुनिक यूरोपीय ब्रूइंग प्रणाली जैसी तकनीक पर कार्य करेंगे.
लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐल्को वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत पंजीकृत एक उभरती हुई Indian अल्कोलिक बेवरेज कंपनी है. इसका मुख्यालय पुणे Maharashtra में स्थित है और कंपनी भारत के विभिन्न राज्यों में विश्व स्तरीय ब्रीवरी और डिसलरी परियोजनाएं स्थापित कर रही हैं. कंपनी का लक्ष्य इनोवेशन, गुणवत्ता और टिकाऊ विकास के माध्यम से Indian पेय उद्योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना है. यह एमओयू सिर्फ एक समझौता नहीं बल्कि Uttar Pradesh के औद्योगिक भविष्य की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है. ऐल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड और Uttar Pradesh के बीच में साझेदारी राज्य को रोजगार, निवेश, नवाचार के नए आयामों की ओर अग्रसर करेगी.
Uttar Pradesh के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ऐल्कोवेब प्राइवेट लिमिटेड ने Uttar Pradesh सरकार के साथ 580 करोड़ के निवेश वाली पंद्रह लाख हेक्टोलीटर क्षमता की आरी परियोजना के लिए एमओयू नंबर एक्साइज नंबर: 25/EXCISE/0000030081 पर हस्ताक्षर किए . यह समझौता श्याम किशोर मित्तल (लालू मित्तल )निदेशक एल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड तथा प्रथमेश कुमार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी इनवेस्ट यूपी द्वारा राज्यपाल Uttar Pradesh की ओर से किया गया. कंपनी के निदेशक श्याम किशोर मित्तल लालू ने Uttar Pradesh के औद्योगिक विकास मंत्री नंदी से सर्किट हाउस Prayagraj में मुलाकात करके परियोजना पर विस्तार से चर्चा की . मंत्री नंदी ने निदेशक को इस परियोजना के लिए पूरी तरह समर्थन व्यक्त किया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

मैंने युद्धविराम कराया... ट्रंप ने फिर लिया भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का क्रेडिट, पुतिन से मुलाकात पर कही ये बात

पाकिस्तान ने दी अफगानिस्तान को जंग की धमकी, कहा अगर सीजफायर वार्ता असफल रही तो खुली जंग होगी

मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई` यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और` इसके तुरन्त असरदार समाधान

Success Story: नई सोच, नया कारनामा... सालाना 10 करोड़ रुपये कमा रहा यह कपल, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान




