काठमांडू, 28 अप्रैल . जेल में बंद नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने की मुसीबत और बढ़ गई है. इस बीच उनके खिलाफ एक और को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला सामने आया है. इस पर सोमवार को मुकदमा दायर हुआ है. बीरगंज के पाइला को-ऑपरेटिव बैंक में 112 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाला सामने आने के बाद सरकार के तरफ से पर्सा जिला अदालत में रवि लामिछाने सहित 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बीरगंज के सिटी एसपी गौतम मिश्र ने कहा कि घोटाला को लेकर जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इसमें पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने सहित कुल 30 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. एसपी मिश्र ने बताया कि इस चार्जशीट में को-ऑपरेटिव बैंक में कुल 112.65 करोड़ रुपये की अनियमितता का प्रमाण दिया गया है. रवि लामिछाने पर पहले से ही चार अलग-अलग जिलों के को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला का मुकदमा चल रहा है. उनके खिलाफ यह पांचवां केस दर्ज हुआ है. रवि लामिछाने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
Amroha: अपने ही देवर के साथ भाभी कर रही थी ऐसा, पति को चला पता तो...!
Morning Affirmations for Success: दिन की शुरुआत इन 5 सकारात्मक विचारों के साथ करें
झारखंड: दिन में गर्मी और रात में हो रहा ठंड का एहसास
अनुराग ठाकुर ने कहा-संसद में चर्चा से ज्यादा जरूरी है पाकिस्तान को करारा जवाब देना
पैर की दूसरी ऊँगली अगर है सबसे बड़ी तो 1 बार ये खबर जरूर पढ़ ले ⤙