Next Story
Newszop

सोनीपत के पट्टी मुसलमान में साढे सात एकड़ में बनी अवैध कालाेनी ध्वस्त

Send Push

-डीटीपी

की चेतावनी अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदना खुद को फंसाना है

सोनीपत, 16 अप्रैल . जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पट्टी मुसलमान

गांव की राजस्व संपदा में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त

कर दिया. जिला नगर योजनाकार अधिकारी (डीटीपी) अजमेर के अनुसार, इस 7.5 एकड़ की अवैध

कॉलोनी में बनाई गई 60 डीपीसी, दो बाउंड्री वॉल, एक निर्माणाधीन दुकान और कच्चे रास्तों

को ध्वस्त किया गया.

यह कार्रवाई उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में चलाए

जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में ही अवैध कॉलोनियों

पर नकेल कसना है. डीटीपी अजमेर ने आम जनता को चेताते हुए कहा है कि वे भूमाफियाओं के

झांसे में न आएं और ऐसी अवैध कॉलोनियों में अपने खून-पसीने की कमाई को निवेश न करें.

उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं

दी जातीं, जिससे भविष्य में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

डीटीपी अजमेर ने बताया कि कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले यह

अवश्य जांच लें कि संबंधित कॉलोनी को सरकार से अनुमति प्राप्त है या नहीं.

पूरे जिले

में किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा. विभाग की निगरानी टीम जिले के हर

क्षेत्र पर नजर रखे हुए है. यदि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास करता है,

तो शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई

की जाएगी. इस संबंध में नागरिक अधिक जानकारी या शिकायत के लिए सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी

कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now