अंबिकापुर/कोरिया, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर बुधवार को सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम करेसर में मनरेगा अंतर्गत मिश्रित फलदार पौधे रोपित किए गए. इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने पौधा रोपित करते हुए ग्रामीणों से पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, “आपके ग्राम में रोपे गए पौधे न केवल पर्यावरण को संतुलित बनाएंगे, बल्कि आने वाले समय में ग्रामीणों के लिए पोषण और आर्थिक लाभ का भी स्रोत बनेंगे. प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह इन पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.”
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव, जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल, जनपद सदस्य राजेश सोनी, ग्राम करेसर सरपंच मंगल कोरवा, धौरपुर सरपंच वकील कुजूर, उदारी सरपंच सीमा पैकरा, उप संचालक उद्यान जयपाल सिंह मरावी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुण्ड्रा प्रीति भगत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान सभी ने पौधरोपण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दिखाई और पर्यावरण संरक्षण तथा हरित भारत के महत्व पर जोर दिया. इस पहल से ग्राम करेसर में हरित आवरण बढ़ाने और सतत विकास के संदेश को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
Harleen Deol के उड़ गए तोते, Nonkululeko Mlaba ने स्पेशल बॉल डालकर गिराए स्टंप्स; देखें VIDEO
विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
राज्य में दो नवंबर से शुरू हो सकता है विशेष गहन पुनरीक्षण, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उठाए गंभीर सवाल
2050 तक देश में हो जाएंगे 3 करोड़ कैंसर मरीज, जानें देश के लिए कैसे बढ़ रही मुश्किल?
IGMCRI में नर्सिंग ऑफिसर की बंपर भर्ती, 223 पदों के लिए तुरंत करें आवेदन!