-एसआरएम
यूनिवर्सिटी में अंबेडकर जयंती समारोह, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे
सोनीपत, 15 अप्रैल . राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी में अंबेडकर
जयंती समारोह का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया. समारोह का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा
अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव
अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी उनके द्वारा दिए गए संविधान
के सदैव ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी के नेतृत्व में संविधान के सिद्धांतों के अनुरूप देश-प्रदेश निरंतर प्रगति
की राह पर अग्रसर हैं.
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं राई विधानसभा क्षेत्र की विधायक
कृष्णा गहलावत ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि संविधान की अनुपालना करना हम
सभी का दायित्व है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की
सराहना करते हुए बताया कि हरियाणा में हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज की स्थापना की गई है,
जिससे बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिला है. उन्होंने बाबा साहब को महान समाज
सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा और समानता की अलख जगाई.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सोनीपत के
विधायक निखिल मदान ने भी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बाबा
साहब ने हर व्यक्ति के कल्याण पर जोर दिया और भाजपा सरकार उन्हीं के दिखाए मार्ग पर
कार्य कर रही है.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परमजीत जायसवाल और
रजिस्ट्रार वी. शमूएल राज ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए. समारोह
में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और छात्र उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
सुबह सुबह इसका पानी पिने से लिवर को मिल जायेगा नया जीवन, पेट में जमी जिद्दी से जिद्दी कब्ज होगी दूर
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100%
गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें: पत्नी ने दी प्रतिक्रिया
मस्से जड़ से सूख जायेंगे एक ही बार में बस कर लो ये उपाय
अनिरुद्ध आचार्य का वायरल वीडियो: क्या कह रही है महिला?