कोरबा, 18 मई . सुशासन तिहार के अंतर्गत कोरबा के घंटाघर ऑडिटोरियम, परिसर के चौपाटी में आज रविवार को जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना, लाभार्थियों से संवाद स्थापित करना और सुशासन तिहार को जनसामान्य में प्रसारित करना था.
कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य से हुई, जिसके बाद खेल एवं मनोरंजन गतिविधियों की श्रृंखला प्रारंभ हुई. कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक क्विज़, जिसमें सुशासन तिहार, प्रदेश सरकार की योजनाओं, शासन की पहल तथा कोरबा जिले से जुड़े सवाल शामिल रहें का खास आकर्षण रहा. युवाओं ने इसमें भाग लेकर सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत अपनी समस्या को लेकर आवेदन देने वाले वे हितग्राही भी थे जिनके आवेदन का निराकरण हो गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मनु उराव, बिन्देश्वरी, मनहरण सिह, अलख राम, बरेलाल, अंबिका यादव, पार्वती चौहान, शशी चौहान, शत्रुहन श्रीवास, पेंशन के हितग्राही अनिल सिंह, राशनकार्ड के हितग्राही सुलोचनी साहू सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव को बताया और आवेदन जमा करने के बाद हुई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की.
कार्यक्रम में खेल और अन्य गतिविधियों में बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दी. कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया. जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्रीमती इस्मत जहां दानी और जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमलज्योति, जिला समन्वयक आशुतोष गौरहा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किए.
कार्यक्रम को संचालन रेडियो जॉकी अनिमेष शुक्ला ने किया. उन्होंने अपनी शानदार आवाज में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में युवाओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गहरी रुचि दिखाई और संवाद के माध्यम से जानकारी प्राप्त की.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को “जनमन“ पत्रिका और शासन की योजनाओं पर आधारित फूड वाउचर प्रदान किए गए. आयोजन में पारंपरिक लोकनृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेल प्रतियोगिताएँ और मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजन को रोचक और प्रेरणादायक बनाती रहीं. एक दिवसीय इस इवेंट में न सिर्फ जनसहभागिता को प्रोत्साहित किया बल्कि शासन और जनता के बीच संवाद की एक सशक्त कड़ी भी स्थापित की. इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, जनसम्पर्क कार्यालय से मनीष यादव, प्रकाश दास, अशोक, नन्द कुमार आदि उपस्थित थे.
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
सरकारी योजनाओं के दम पर तेजी से बढ़ रहा देश का फार्मा सेक्टर
यूपी : मातृभूमि योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश के गांव बन रहे आत्मनिर्भर और आधुनिक
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार करेंगे चीन का दौरा, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री भी बैठक में होंगे शामिल...
RR vs PBKS: पंजाब के खिलाफ कहां हुई राजस्थान रॉयल्स से चूक, जानें मैच का टर्निंग पॉइंट
IPL 2025: पंजाब बनाम राजस्थान मैच में Harpreet Brar की गेंदबाजी रही Play of the Day