-बिना किसी योजना के काम शुरू करते हैं और फिर बीच में बंद कर देते हैं
-नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति, सडक़ों के पैचवर्क में भी भ्रष्टाचार की बू
गुरुग्राम, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के राज में जनता की राह में बने गड्ढों को भरने की बजाय गड्ढे खोदने का ही काम किया जा रहा है। बिना किसी योजना के काम शुरू करते हैं और फिर उस काम को बीच में ही बंद कर दिया जाता है। जनता परेशान होती रहे, ना किसी विधायक को चिंता है और ना ही किसी सांसद को चिंता है। चुनाव से पहले जनता के हितैषी बनने वाले भाजपा के नेता जनता की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखा रहे। पंकज डावर ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे किनारे नरसिंहपुर गांव के हालातों पर सरकार और यहां के तीन स्तरीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि यहां लंबा-चौड़ा और गहरा गड्ढा खोद दियिा गया है। पानी की निकासी के लिए खोदा गया यह गड्ढा विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रहा है। क्योंकि सवा महीना पहले खोदे गए इस गड्ढे पर कोई काम ही नहीं हो रहा। इसके कारण हाइवे की नरसिंहपुर क्षेत्र से सर्विस लेन पूरी तरह से बंद पड़ी है। लोगों की इससे परेशान बढ़ गई है। गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि अगर कोई पैदल भी यहां से निकलना चाहे तो उसे मिट्टी धंसने का भय सताता है। जब यहां काम करना शुरू किया गया तो मीडिया में खबरें जारी करके ऐसा दिखाया गया कि अब सब समस्या खत्म हो जाएगी। चंद दिनों में ही यहां से मशीनरी गायब हो गई। कोई लेबर यहां काम करती नजर नहीं आई। अब सरकारी विभाग यहां पर अवैध कब्जों की बात कहकर आगे काम होने से साफ मना कर रहे हैं। हाइवे किनारे नरसिंहपुर के पास नाला हर समय गंदगी से भरा रहता है। बरसात के समय नाला उफान पर आता है और सारी गंदगी सर्विस लेन व हाइवे पर आ जाती है। पानी कम होने के बाद गंदगी वहीं पर पड़ी रह जाती है। पंकज डावर ने कहा कि कब्जों के हटाने का काम प्रशासन के स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन जो बहुत जरूरी स्थान हैं वहां पर कोई काम नहीं किया जा रहा।
(Udaipur Kiran)
You may also like
उत्तर प्रदेश: ड्रोन देखकर क्यों मची खलबली, लोग रातों को जागकर कर रहे हैं पहरेदारी
WCL 2025 IND Vs PAK: युवराज और हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका! भारत ने सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार
Congress: ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कह दिया ऐसा की राहुल गांधी के निशाने पर आ गए मोदी और अडानी
एक युवक पुलिस की नौकरीˈ के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे
मां को नहाते समय बेटेˈ ने कही ऐसी बात आग- बबूला हुआ पिता फिर कर दिया ऐसा कांड पुलिस के भी उड़े होश