फरीदाबाद, 7 मई . पहलगाम हमले के 15 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक करने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है. फरीदाबाद में बुधवार को सेक्टर-12 कोर्ट में वकीलों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई. वकीलों ने कहा कि हमारी सेना ने पहलगाम में मारे गए अपनों का बदला लिया है. वकीलों ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ है और इस जड़ को भारत पूरी तरह से खत्म करेगा. ये नया भारत है यहां पाकिस्तान जैसे देश के सामने झुका नहीं जाता, बल्कि घर में घुसकर मारा जाता है. हमारी सेना ने साबित कर दिया है कि आंतकवादी चाहे कहीं छिप जाए, उनको तलाश करके मारा जाएगा. वहीं स्ट्राइक को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर और केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की. केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने एक्स पर लिखा-भारत में आंतक के लिए कोई जगह नही है, हमारे देश में आंतक के लिए शून्य सहनशीलता है. हमारा देश अब आंतक को बिल्कुल सहन नहीं करेगा. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- भारत माता की जय, इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इन ठिकानों पर भारत पर हमलों की प्लानिंग की जाती थी, उनको आज हमारी सेना ने तबाह कर दिया है. हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि भारत वो देश है जो आंतक का मुंह तोड़ जबाव देना जानता है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करके दुनिया को बता दिया है कि भारत अपने खिलाफ किसी भी आतंकी हमले को सहन नही करेंगा.
/ -मनोज तोमर
You may also like
सिर पर लाइट और गोद में बच्चे को लेकर बारात में चली गरीब महिला, हर्ष गोयनका ने दिया ऐसा रिएक्शन ˠ
बढ़ते वजन को कंट्रोल में रखने के लिए अमृता खानविलकर नाश्ते में लेती हैं 'ये' स्मूदी, जानें स्मूदी बनाने की रेसिपी
योगी सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया; प्रयागराज, गोरखपुर राशन और अंत्योदय कार्ड जारी करने में सबसे आगे
KKR vs CSK Highlights: 'खत्म हुआ चैंपियंस का सफर' सीएसके ने बिगाड़ा केकेआर का खेल, प्ले ऑफ की रेस से बाहर हुई डिफेंडिंग चैंपियन
हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ? वीडियो में जाने वो 10 कारण जिनके कारण लाभ की जगह होता है नुकसान