पश्चिम मेदिनीपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दांतन प्रखंड के मोहनपुर कॉलेज से शियालसाई मार्ग पर स्थित पुल शुक्रवार दोपहर अचानक भारी बारिश के वजह से धंस जाने से इलाके में यातायात बाधित हो गई. पुल धंसने का दृश्य देखने मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई.
पुल टूटने से कॉलेज और आसपास के गांवो का संपर्क बाधित हो गया है. कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की हालत लंबे समय से जर्जर थी, लेकिन प्रशासन ने मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है. फिलहाल मौके पर विभागीय अधिकारियों के पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे.
जानकारों के अनुसार लगातार बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से पुल की नींव कमजोर हो चुकी थी. समय रहते मरम्मत की जाती तो आज यह दुर्घटना नहीं होती. अब स्थिति यह है कि वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करनी पड़ रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग
आवेज दरबार ने शुभी जोशी के आरोपों का किया खंडन
अब मत कहना कि मौत किसी को` बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
9 साल बाद घरेलू ज़मीन पर टेस्ट शतक बनाने वाले केएल राहुल ने बताया अपने खास सेलिब्रेशन का राज़
बिहार में 7 IAS का तबादला: जिस आईएएस ने BPSC अभ्यर्थियों को मारा था थप्पड़, उसे CM नीतीश ने बनाया...