जयपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और खुशियों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर उपChief Minister दीया कुमारी ने मंगलवार Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान उपChief Minister ने Chief Minister और उपChief Minister को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कीं.
दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना भी की. Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी उपChief Minister दीया को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में शांति,सौहार्द और विकास के संकल्प को दोहराया. वही Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी दीया कुमारी के शुभकामना संदेश के लिए आभार जताया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000