चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने होशियारपुर जिले से एक कुख्यात शूटर को धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के बसी मुड़ा निवासी विपन कुमार की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि यह वही शूटर है, जिसने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव ख्वाजा बसाल में 28 जुलाई की दोपहर को सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस वारदात में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद शूटर वहां से फरार हो गए। इस हत्याकांड ने हिमाचल और पंजाब दोनों राज्यों में सनसनी फैला दी थी।
उन्होंने बताया कि यह हत्या कोई सामान्य झगड़ा नहीं थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि गग्गी की हत्या विदेशी गैंगस्टरों लड्डी भज्जल उर्फ कूनेर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) तथा बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) के बीच चली आ रही पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक