उमरिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल ट्रेकिंग के दौरान एक बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के बल्हौड गांव के खेत में Monday को बाघ घुस गया था जिसकी निगरानी हाथी से की जा रही थी कि किसी ग्रामीण या मवेशी पर हमला न कर दे, जिसकी सूचना क्षेत्र संचालक को मिली तो तत्काल हाथी को बाघ की ट्रेकिंग में लगाया गया, घने जंगल में जैसे हो हाथी से झाड़ियों में सर्चिंग कार्य शुरू किया गया तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो आज बुधवार को वायारल हो रहा है.
इस मामले मे क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉक्टर अनुपम सहाय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव में बाघ घुसने की सूचना पर हाथी को बाघ की ट्रेकिंग के लिये लगाया गया था और जैसे ही हाथी झाड़ियों की तरफ घुसा तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया, हालांकि हाथी को बाघ ने नुकसान नहीं पहुंचा पाया है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है और यह एक सामान्य सी घटना है, हां इस घटना के बाद हाथी और ग्रामीण दोनों ही दहशतजदा हो गये हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर करके अफसोस कर रहे होंगे सेलेक्टर्स, रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी से दिया जवाब
'भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा', ट्रंप का बड़ा दावा, बोले - पीएम मोदी ने दिलाया भरोसा; दुनिया में हलचल
ग्वालियर में सिटी एसपी हिना ख़ान ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा, जानिए पूरा मामला
Shocking Data: क्या आप जानते है भारत की कितनी आबादी रोज सोती है भूखे पेट ? आंकड़े देख दांग रह जाएंगे आप
खाजूवाला की प्रियंका भांभू ने RAS 2023 में हासिल की 265वीं रैंक, दूसरे प्रयास में मिली सफलता