शिमला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित बोर्डिंग बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) के तीन बच्चों के अपहरण मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी सुमित सूद बेहद शातिर निकला, जिसने यह पूरी वारदात अकेले ही रची और अंजाम दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी घाटा होने के बाद फिरौती के इरादे से यह खतरनाक योजना बनाई थी।
बीते शनिवार को जब तीनों 11 वर्षीय छात्र (छठी कक्षा) आउटिंग पर जा रहे थे, तभी आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट लगी कार में उन्हें बैठाकर अगवा कर लिया। बच्चों को कुफ़री की ओर ले जाते समय उसने उन्हें डराना शुरू कर दिया और कहा कि वे अब किडनैप हो चुके हैं। कार में पहले से मौजूद पिस्टल और तेजधार हथियार दिखाकर उसने बच्चों को धमकाया। इसके बाद उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी ताकि उन्हें यह अंदाजा न हो सके कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।
आरोपी ने इतना ही नहीं बच्चों की शर्ट भी उतरवा दी, ताकि कार में बैठने के दौरान किसी को उनकी स्कूल यूनिफॉर्म देखकर शक न हो। बच्चों से परिजनों के फोन नंबर लेकर आरोपी ने एक बच्चे के पिता को कॉल किया। इस बातचीत में उसने खुद को भी अपहरणकर्ताओं के चंगुल में होने का नाटक किया और कहा “मुझे भी पकड़ लिया है, मैं उनके कहने पर फोन कर रहा हूं, बहुत खतरनाक लोग हैं… न्यूज मत बनाना, वरना बच्चे को लाना मुश्किल हो जाएगा।”
आरोपी बच्चों को अपने कोटखाई स्थित घर में ले गया, जहां उन्हें दो दिन तक रखा गया। अगले दिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर पर दबिश दी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। इनमें एक बच्चा पंजाब के मोहाली, दूसरा हरियाणा के करनाल और तीसरा हिमाचल के कुल्लू का है। मोहाली निवासी बच्चा पंजाब के एक मंत्री का रिश्तेदार है।
फिलहाल आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। मंगलवार को पुलिस ने उसे घटनास्थल पर ले जाकर सीन क्रिएट करवाया। आज उसका रिमांड पूरा होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी।
जांच में सामने आया है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग में लाखों का घाटा होने पर आरोपी ने फिरौती के लिए इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले ने न सिर्फ शहर, बल्कि पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
Government scheme: महिलाओं को बिना ब्याज पर पांच लाख रुपए तक को लोन दे रही है सरकार, जान लें आप
जबलपुर : मेडिकल कॉलेज में देहदानी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
घर के आंगन में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान में हंगामा, भाजपा-कांग्रेस में तनातनी
2047 तक उत्तर प्रदेश काे विकसित बनाएंगे : भूपेंद्र चौधरी