जींद, 14 अप्रैल . उझाना नहर पर बने पंप हाउस में हुई चोरी के मामले में सीआईए पुलिस ने दो चोरों को काबू किया है. आरोपीतों के कब्जे से चोरीशुदा मोटर व केबल बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव दातासिंह वाला निवासी गुरदास, गांव डूमरखां कलां निवासी कुलविंद्र के रूप में हुई है.
सोमवार को जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को उझाना गांव में नहर पर बने पंप हाउस से चोरों ने बिजली की मोटर, स्टार्टर व केबल चोरी कर ली थी. जिस पर पंप हाउस पर कार्यरत गांव धमतान साहिब निवासी मनीष कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था.
सीआईए स्टाफ नरवाना की एक टीम चोरों की तलाश में गढ़ी गांव के नजदीक मौजूद थी कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो स्विफ्ट कार में चोरी की मोटर लिए हुए हैं और बेचने के इरादे से डूमरखां से खनौरी की तरफ आने वाले हैं. टीम ने नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार सवारों को काबू कर लिया. कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से 40 एचपी वीटी मोटर व केबल बरामद हुई. पुलिस दोनों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा