Next Story
Newszop

जींद में नहरी पंप हाउस में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

Send Push

जींद, 14 अप्रैल . उझाना नहर पर बने पंप हाउस में हुई चोरी के मामले में सीआईए पुलिस ने दो चोरों को काबू किया है. आरोपीतों के कब्जे से चोरीशुदा मोटर व केबल बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव दातासिंह वाला निवासी गुरदास, गांव डूमरखां कलां निवासी कुलविंद्र के रूप में हुई है.

सोमवार को जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को उझाना गांव में नहर पर बने पंप हाउस से चोरों ने बिजली की मोटर, स्टार्टर व केबल चोरी कर ली थी. जिस पर पंप हाउस पर कार्यरत गांव धमतान साहिब निवासी मनीष कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था.

सीआईए स्टाफ नरवाना की एक टीम चोरों की तलाश में गढ़ी गांव के नजदीक मौजूद थी कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो स्विफ्ट कार में चोरी की मोटर लिए हुए हैं और बेचने के इरादे से डूमरखां से खनौरी की तरफ आने वाले हैं. टीम ने नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार सवारों को काबू कर लिया. कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से 40 एचपी वीटी मोटर व केबल बरामद हुई. पुलिस दोनों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now