—विशेषकर नाबालिगों की गुमशुदगी में तत्काल एफआईआर पंजीकृत करने के सख्त निर्देश
वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुमशुदगी विशेषकर नाबालिगों की गुमशुदगी में तत्काल एफआईआर पंजीकृत करने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला अपराध के विरुद्ध शून्य सहनशीलता (जीरो टोलरेंस) नीति का पालन करने की सख्त हिदायत देकर सीपी ने कहा कि पुलिसिंग के सोचने व कार्य करने के तरीके में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। पुलिस कमिश्नर देर शाम जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों संग देर तक बैठक की। बैठक में उन्होंने जनशिकायत (आईजीआरएस/तहसील/थाना दिवस आदि),आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों/प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने पर बल दिया। उन्होंने तहसील एवं थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्रार्थना पत्र पर जाँच अधिकारी की रिपोर्ट थाना प्रभारी स्वयं पढ़कर प्रकरण को समझें तथा संस्तुति कर रिपोर्ट सबमिट करें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण/मरम्मत के नाम पर सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। अब पार्किंग व्यवस्था न होने या मॉल के बाहर वाहन खड़ा करने की स्थिति में संबंधित शॉपिंग मॉल को बंद कराया जाएगा। सड़क पर किसी भी प्रकार का वेंडिंग जोन नहीं बनाया जाएगा।
—अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
पुलिस कमिश्नर ने शीर में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाही करने का निर्देश मातहत अफसरों को दिया। बैठक में ऑपरेशन चक्रव्यूह एवं रात्रि चेकिंग में थानों की 20 फीसदी फोर्स का नियमित उपयोग पर बल दिया। चेकिंग व्यवस्था त्रिस्तरीय बनाने के लिए अफसरों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस एक राजपत्रित अधिकारी एनसीआरपी पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। साइबर अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड के प्वाइंट ऑफ सेल (पोस) की जानकारी एकत्र कर अपराधियों के नेटवर्क तक पहुँचा जाए।
पीओएस सिम कार्ड की समीक्षा कर संदिग्ध व फर्जी दस्तावेज़ पर जारी कार्ड रद्द करने के निर्देश दिए गए। साइबर स्लेवरी व विदेशी धन प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई, बैंकों को कड़ी केवाईसी-जाँच व संदिग्ध खातों पर निगरानी के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने विभिन्न बैंकों में होल्ड कराई गई धनराशि पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया। सीपी ने कहा कि समस्त पुलिसकर्मी शीघ्र सी ट्रेन (साइबर ट्रेनिंग) कोर्स पूर्ण करें।
त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए । बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
राहुल की वोटर अधिकार यात्रा से बिहार में भाजपा-जदयू की सत्ता को खतरा: इरफान अंसारी
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, लेकिन चुनौती बनी हुई है
निफ्टी मार्च तक 26800 के लेवल तक पहुंच सकता है, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, हालात बाज़ार के पक्ष में होना ज़रूरी
धमतरी:बस स्टैंड के व्यापारी समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे
अनाथ पुष्पिता राय पंचतत्व में विलीन, विहिप ने निभाया दायित्व