तेल अवीव, 29 अप्रैल . इजराइल की घरेलू खुफिया सेवा शिन बेट प्रमुख रोनेन बार ने इस्तीफे की घोषणा की है. वह 15 जून को पद छोड़ देंगे. बार की यह घोषणा ‘कतरगेट’ की जांच के दौरान आई है. शिन बेट पर सात अक्टूबर के हमास के हमलों को रोकने में विफलता का आरोप भी लग चुका है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस विफलता की सार्वजनिक जांच कराने की घोषणा भी कर चुके हैं.
इजराइल की वेबसाइट वाई नेट न्यूज के अनुसार, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार ने मेमोरियल डे कार्यक्रम से एक दिन पहले सोमवार शाम घोषणा की कि वह 15 जून को अपना पद छोड़ देंगे. नेतन्याहू ने पूर्व में उन्हें हटाने की कोशिश भी की थी. विश्लेषकों का कहना है कि इजराइल में आतंकवाद-रोधी जांच का जिम्मा संभालने वाली शिन बेट नेतन्याहू की दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार के विरुद्ध बढ़ते राजनीतिक संघर्ष के केंद्र में रही है.
नेतन्याहू ने 16 मार्च को कहा था कि वह काफी पहले रोनेन बार पर भरोसा खो चुके हैं. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रोनेन बार को बर्खास्त करने के सरकार के प्रयास पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी. रोनेन ने दावा किया था कि नेतन्याहू उन्हें इसलिए बर्खास्त करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने इजराइली प्रदर्शनकारियों की जासूसी करने और भ्रष्टाचार के मुकदमे को बाधित करने समेत विभिन्न आग्रहों को मानने से इनकार कर दिया था. इन आरोपों के जवाब में नेतन्याहू ने रोनेन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.
—————
/ मुकुंद
You may also like
RR vs MI Dream11 Prediction, IPL 2025: यशस्वी जायसवाल या सूर्यकुमार यादव, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
IPL 2025: इस सीजन के टॉप 5 रिएक्शन जो सोशल मीडिया पर आग की तरह हुए वायरल
युजवेंद्र चहल को मिला धोनी का बल्ला, ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन स्पिनर को किया जमकर ट्रोल, यहां जाने पूरा मामला
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, 3 से 7 मई के बीच होंगी कई अहम भर्तियां
डांस एक ऐसी जगह, जहां रोल या स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं होती : ऋत्विक धनजानी