हरिद्वार, 9 मई . भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने व दंगाें की स्थिति में उन हालातों से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जवानों के अभ्यास से उनका फिटनेस टेस्ट लिया.
शुक्रवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में हरिद्वार पुलिस के जवानों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने व दंगो जैसी स्थिति से निपटने के लिए जमकर अभ्यास किया.
इस दौरान जवानों ने भीड़ को चेतावनी देने, टीयर गैस का सही तरीके से प्रयोग, मौसम के मुताबिक पानी के इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने सहित विभिन्न तरीके सीखे. अलग-अलग असलहाें से उनका अभ्यास करते हुए जो कमियां थी, उसे दूर करवाई गई. अभ्यास कर रहे जवानों को एसएसपी ने हर स्थिति से निपटने के लिए समय रहते तैयार रहने के निर्देश दिए. अभ्यास में सभी थानों, शाखाओं एवं कार्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
व्यापार उदारीकरण और आर्थिक वैश्वीकरण के सकारात्मक परिणामों की रक्षा करनी चाहिए : चीन में नेपाली राजदूत
Air services affected due to India-Pakistan tension: लगभग 430 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए
India Vs Pakistan War: भारत ने दिखाई तीनों सेनाओं की सम्मिलित ताकत; भारत के तीन नायकों के बारे में जानें
Ravi Infrabuild Projects का 1100 करोड़ रुपये का IPO का प्लान, सेबी के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर्स
रवि मोहन की पत्नी ने 'गोल्ड डिगर' के आरोपों का किया खंडन