राजगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिल के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावराकलां स्थित वेल्डिंग दुकान से दो नकाबपोश बदमाश बाइक चोरी कर ले गए, चोरी की वारदात दुकान के सामने लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात का है, जब चोरों ने एक ही रात में क्षेत्र से तीन बाइक चोरी की, इससे पहले चिकित्सक विशाल सोनी के घर के पोर्च से अज्ञात बदमाश दो बाइक चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी का गिरोह सक्रीय है, जिन्होंने एक ही रात में दो जगह वारदातों को अंजाम दिया। वीडियो में एक युवक ने सिर में गमछा बांध रखा है वहीं दूसरा काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए व चेहरे को रुमाल से बांध रखा है। पुलिस ने फरियादी विष्णू दांगी की शिकायत पर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
SM Trends: 02 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
रोज की ये आदतें बिगाड़ रहीˈ आपकी सेहत, समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
ममता बनर्जी ने आचार्य प्रफुल्लचंद्र रॉय को दी श्रद्धांजलि
ममता ने कहा – 'हमारा पाड़ा हमारा समाधान' योजना बंगाल के लोगों के लिए होगा हितकारी
बेहाल सड़कों और जलजमाव के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, सॉल्टलेक में पुलिस से झड़प