शिमला, 13 मई . राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार जारी है. स्पेशल सेल शिमला की टीम ने चार लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल हैं जिससे एक बार फिर यह बात सामने आई है कि नशे के इस काले कारोबार में युवतियों की भागीदारी भी तेजी से बढ़ रही है.
पुलिस के मुताबिक यह छापेमारी 13 मई को बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत नेरी से सटे हयूं गांव स्थित अश्विनी भवन में की गई.
पुलिस टीम ने जब अश्विनी भवन में दबिश दी तो मौके से चार लोग पकड़े गए. इनमें रजत शर्मा (21) निवासी मंडी, स्मृति ठाकुर (23) निवासी ठियोग, विनय चौहान (32) निवासी जुब्बल और अभिषेक वर्मा (26) निवासी देवनगर कसम्पटी शामिल हैं. सभी वर्तमान में शिमला में किराए पर रह रहे थे.
पुलिस ने इन चारों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से कुल 11.520 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने चारों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये नशा कहां से और किस नेटवर्क के माध्यम से शिमला लाया गया.
गौरतलब है कि एक दिन पहले भी बालूगंज थाना क्षेत्र में तीन लोग चिट्टे के साथ पकड़े गए थे, जिनमें एक 19 वर्षीय युवती भी शामिल थी. लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से स्पष्ट है कि राजधानी शिमला में चिट्टे की पहुंच युवाओं तक तेजी से बढ़ रही है और इसमें युवतियों की संलिप्तता भी अब सामान्य होती जा रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी तेज़ी से जारी रहेगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
Recipe: गर्मियों में घर पर ही बना लें वर्जिन पिना कोलाडा, टेस्ट होता है बेहद ही गजब
भारत से संघर्ष ने पाकिस्तान को किया तालिबान की शरण में जाने को मजबूर, जानें क्यों दौड़कर काबुल पहुंचे थे शहबाज के दूत
एलनाज नोरौजी के ब्रेकअप की खबरें: इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल चैट स्क्रीनशॉट
हैवीवेट स्टॉक्स में मुनाफावसूली से बाजार में बड़ी गिरावट, 1200 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 24,600 पर बंद