मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बनिया समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले वैश्य समुदाय के लोगों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर के डंकीनगंज स्थित चिनिहवां इनारा पर जुटे दर्जनों पदाधिकारियों और समाज के लोगों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और तीखी प्रतिक्रिया जताई।
प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल ने किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने मंत्री के बयान को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह बयान वैश्य समाज के सम्मान और देश निर्माण में उसकी भूमिका का अपमान है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी से साफ होता है कि उनकी सोच व्यापारी वर्ग के प्रति कितनी संकीर्ण है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि वैश्य समाज ने सदैव राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ देश को सशक्त करने में भूमिका निभाई है। ऐसे में किसी मंत्री द्वारा दिया गया यह अमर्यादित बयान न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी है।
इस विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में प्रमुख रूप से अशुकांत चुनाहे, मुकेश साहू, अनुज उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, गणेश अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, विजय गुप्ता, राहुल केशरी, अतिन गुप्ता, संतोष गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, रुद्रेश उमर, अंकित अग्रहरि, प्रशांत उमर वैश्य, जीतेन्द्र अग्रहरि, गुलाब चंद सोनी, महेश केशरी और नीलेश गुप्ता सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
IIT में हर साल बढ़ेंगी 1600 सीटें, हिंदी में होगा बीटेक कोर्स, 3 साल में तैयार होगीं 5 हजार किताबें!
अपनी ही पत्नीˈ के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स, शादी भी करवाई, वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में सुबह-सुबह मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं के मौत की आशंका
Weekly Numerology Prediction 28 July to 3 August 2025 : मूलांक 4 और 7 वाले होंगे मालामाल, लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह