Next Story
Newszop

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सेना के वीर जवानों के लिए पीएमजी को सौंपी राखी

Send Push

वाराणसी,07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सोन चिरैया स्व सहायता समूह व गुलाबो माता स्व सहायता समूह की 11 प्रतिनिधि महिलाओं ने गुरूवार को 105 राखियों का एक पैकेट वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल को सौंपा। राखियों का यह पैकेट भारतीय डाक विभाग के माध्यम से देश के सुदुरवर्ती क्षेत्र और सरहद पर तैनात सेना के जवानों को भेजा जाएगा।

राखी तैयार करने वाली महिलाए दीनदयाल आजीविका योजना (शहरी) के अंतर्गत विभिन्न संगठनों के माध्यम से अपने जीविका चलाने का कार्य करती हैं। पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी)कर्नल विनोद कुमार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि सभी राखी सैनिकों के पास सुरक्षित पहुंचाई जायेंगी। ताकि सैनिकों को भावनात्मक रूप से और अधिक शक्ति का एहसास हो सके। कर्नल विनोद ने बताया कि गत वर्ष सिर्फ तीन हज़ार राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री हुई थी। इस साल केवल पंद्रह दिनों में ही एक लाख से अधिक राखी लिफाफों की बिक्री हो चुकी है। इस बार दो लाख से ज़्यादा राखी लिफ़ाफ़े बेचने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने स्व सहायता समूहों को डाकघर की बचत योजनाओं की जानकारी दी तथा उनके लिए आवश्यक बीमा योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने लिए बेहतर विकल्प के रूप में अपनी सोच को बदलें और बड़ा लक्ष्य बनाएं ।राखी सौंपने के इस कार्यक्रम में सीमा विश्वकर्मा ओम शांति समूह, सुशीला शर्मा आकृति समूह, कुसुम देवी सरस्वती माँ समूह, सरिता सती माँ समूह तथा मोनी पूर्वांचल समूह शामिल रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now