धर्मशाला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नगरोटा बंगवा के तहत बीते दिनों पकड़ी गई 229 ग्राम चरस मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने मंडी जिला के जोगिंदरनगर से धर दबोचा है। इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे पूर्व नगरोटा पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सतीश कुमार पुत्र किशन चन्द, गांव कालीजन, डाकघर लिल्ली, तहसील नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा को 229 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था। बाद में जांच में पाया गया कि सतीश कुमार नगरोटा में एक छोटी सी कपड़े की दुकान करता है तथा काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त था।
मामले की गहन जांच, तकनीकी विश्लेषण एवं पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर सतीश कुमार को चरस दौलत राम उर्फ देव निवासी जिला कुल्लू से प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम ने तत्पश्चात कार्रवाई करते हुए बीते 16 अगस्त को दौलत राम को गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी से पूछताछ के आधार पर इस मामले में तीसरे आरोपी सन्नी निवासी जोगिन्द्रनगर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी सतीश कुमार नगरोटा बगवां में कपड़ों की दुकान चलाने की आड़ में लंबे समय से चरस का धंधा कर रहा था। आरोपी कुल्लू से भारी मात्रा में चरस खरीदकर स्थानीय युवाओं तक पंहुचाता था। अपनी कपड़ों की दुकान को ढाल बनाकर लोगों को नशे की गिरफ्त में फंसाना इसका मुख्य कार्य था।
कुल्लू जिले का रहने वाला यह व्यक्ति सप्लायर की भूमिका निभाता था। यह नशे की खेप तैयार कर मुख्य आरोपी सतीश कुमार तक पंहुचाता था। इसके अलावा सन्नी निवासी जोगिन्द्रनगर यह मुख्य आरोपी का सहयोगी था। बैंक खातों की जांच में इसके साथ 10 लाख रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन पाए गए। जिससे पाया गया कि यह भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंडˈˈ से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
रांची के दुबलिया में आधुनिक सुविधाओं वाले आईएसबीटी के साथ राज्य का सबसे बड़ा मॉल बनाएगी सरकार
ग्रेटर नोएडा : फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत, पूंजीगत बाजारों का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा : दीपम सचिव