धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कड़ा रूख अपनाया गया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में राजस्व विभाग, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने रविवार देर रात जिले में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी है। यह कार्रवाई जिले के दोनर और सेलदीप में की गई है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
खनिज अधिकारी एचडी भारद्वाज ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि खनिज एवं खान विकास अधिनियम के अंतर्गत अवैध रेत परिवहन पर आठ हाईवा अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किए गए हैं। उक्त हाईवा को कंपोजिट बिल्डिंग धमतरी में अभिरक्षा में रखा गया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध खनन, रेत के अवैध भंडारण और परिवहन जैसे कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा एवं पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है तथा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही खनिज संपदाओं के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है। जिला प्रशासन की यह पहल न केवल अवैध खनन माफियाओं को चेतावनी है, बल्कि यह भी संदेश है कि जिले की प्राकृतिक संपदाओं की संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
एशिया कप : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस उत्साहित, वाराणसी में जीत के लिए विशेष पूजा
नेपाल के 'जेन ज़ी आंदोलन' का क्या भारत-चीन पर भी हो सकता है असर
संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए माताएं करती हैं जितिया व्रत, जानें कथा और महत्व
Petrol Diesel Price Today india : आज पेट्रोल-डीजल भराने की सोच रहे हैं? टंकी फुल कराने से पहले जान लें अपने शहर का नया रेट
इस स्मॉलकैप कंपनी को गौतम अडानी से मिला ₹236 करोड़ का प्रोजेक्ट, FII भी खूब खरीद रहे, 5 साल में 5,400% का मल्टीबैगर रिटर्न