-दक्ष प्रजापति जिला स्तरीय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
नारनाैल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार राज्य में ढांचागत विकास को लगातार गति दे रही है। प्रदेश में सरकार ने इस वर्ष छह हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों की विशेष मरम्मत करने की मंजूरी दी है। बारिश रुकते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। रणवीर सिंह गंगवा रविवार को कुम्हार (प्रजापति) समाज जिला महेन्द्रगढ़ द्वारा महाराज दक्ष प्रजापति की स्मृति में नूनी अव्वल (नारनौल) में आयोजित छठे जिला स्तरीय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, नीट, पीएचडी सहित आर्मी, पुलिस एवं सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, उन्हें स्मृति चिन्ह, बैग एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगत सिंह सरपंच बसई ने की।
रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज का योगदान इतिहास से लेकर वर्तमान तक अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। आज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि समाज शिक्षा, संगठन और प्रगति के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही है हरियाणा सरकार ने पिछड़े समाज के युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। सरकार ने बिना खर्ची बिना-पर्ची नौकरी दी है इससे युवाओं में भरोसा जगा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, जिला प्रमुख राकेश कुमार, चेयरपर्सन कमलेश सैनी, रिटायर्ड आईएएस आरएस वर्मा, जिला प्रधान प्रजापति समाज जोगेन्द्र सिंह राजोरा, सांता कुमार आर्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व समाज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
Amyra Dastur Sexy Video: बिकिनी पहन अमायरा दस्तूर ने समुन्दर में लगा दी आग, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस
Namarta Malla Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने दिखाया सेक्सी अवतार, वीडियो हुआ वायरल
सेमीकॉन इंडिया: भारत का चिप मिशन तेज, विशेषज्ञों ने कहा- भविष्य में मजबूत विकास संभव
पान मसाला, गुटखा और सिगरेट पर लगेगा 40 प्रतिशत जीएसटी, विमान भी महंगा
महाराष्ट्र : पिंपरी चिंचवड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 111 अपराधी