बिजनौर,23 मई |
युवकों के दो गुटों में हुई आमने-सामने की लड़ाई में दुकान पर सामान लेने पहुंचे युवक के पैर में गोली लगने से आसपास क्षेत्र में भगदड़ मच गई. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
घटना आज सवेरे लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है जहां मुरादाबाद रोड पर कृष्णा डिग्री कालेज के निकट युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ. एक गुट के युवक परचून की दुकान में बचने को घुस गए जहां युवक रितिक सैनी मोबाइल चार्ज कराने आया था | दुकान स्वामी पंकज सैनी ने बताया कि एक गुट के दो युवकों के हाथों में तमंचे थे. दुकान में घुसें युवकों पर चलाई गोली रितिक सैनी के पैर में लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया |
पंकज सैनी ने बताया कि मारने वाले युवक स्थानीय लक्की व शगुन थें | झगड़े के कारण से पंकज ने अनभिज्ञता प्रकट की है | पुलिस मामले की जानकारी कर रही है | घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए हैं |
/ नरेन्द्र
You may also like
दो भाइयों को उतारा माैत के घाट, बचने के लिए रची ऐसी साजिश, पुलिस भी चकरा गई, आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार
जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री मेंभीषण आग ने मचाया तांडव! कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू, लाखों का माल खाक
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष रिचर्ड मार्लेस को पुनर्नियुक्ति पर बधाई, भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद
जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स में जेसिका अल्बा से मुलाकात की
यूएसएफके कटौती पर दक्षिण कोरिया-अमेरिका के बीच कोई चर्चा नहीं हुई : सियोल