नई दिल्ली, 30 मई .
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डेविड ट्रिस्ट का गुरुवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए उक्त जानकारी दी.
ट्रिस्ट ने न्यूजीलैंड को साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. यह न्यूजीलैंड पुरुष टीम का पहला वैश्विक खिताब था.
14 साल तक खेले घरेलू क्रिकेट, फिर बने सफल कोच
डेविड ट्रिस्ट ने अपने करियर में 14 वर्षों तक कैंटरबरी के लिए तेज गेंदबाज के रूप में क्रिकेट खेला. इसके बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने कैंटरबरी के अलावा दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और नीदरलैंड्स की टीमों के साथ भी काम किया. साल 1999 में उन्होंने स्टीव रिक्सन की जगह न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के कोच का पद संभाला.
2000 में भारत को हराकर दिलाई खिताबी जीत
डेविड ट्रिस्ट के कार्यकाल में न्यूजीलैंड ने नैरोबी में खेले गए फाइनल में भारत को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस मुकाबले में क्रिस केयर्न्स ने नाबाद शतक जड़ा था और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ट्रिस्ट का कार्यकाल भले ही केवल दो साल का रहा, लेकिन उन्होंने टीम को पहली बार वैश्विक स्तर पर विजयी बनाया.
कोचिंग के बाद भी जुड़े रहे क्रिकेट से
न्यूजीलैंड टीम से विदा लेने के बाद ट्रिस्ट क्राइस्टचर्च के ओल्ड कोलेजियंस क्रिकेट क्लब के कोचिंग डायरेक्टर बने. इसके अलावा उन्होंने भारत और इंग्लैंड में भी कोचिंग के क्षेत्र में काम किया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी श्रद्धांजलि
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा, न्यूजीलैंड क्रिकेट को यह पुष्टि करते हुए गहरा दुख हो रहा है कि पूर्व ब्लैककैप्स कोच डेविड ट्रिस्ट का क्राइस्टचर्च में निधन हो गया है. वह 77 वर्ष के थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट, डेविड के परिवार और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है.
—————
दुबे
You may also like
Travel Tips: फ्रेंडशीप डे के मौके पर आप भी घूम आए दिल्ली की इन खास जगहों पर, हो जाएंगे खुश
Jokes: लड़के का पिता अपने लड़के को बहुत जोर जोर से पीट रहा था, पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ? पढ़ें आगे..
भारत के स्पेस सेक्टर में रिलायंस का नया कदम! डिगंतरा में भारी निवेश के लिए अंतिम दौर पर बातचीत
पिछले 5 वर्षों में नाइलिट को 493 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गई आवंटित : जितिन प्रसाद
अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसद बोले- किसानों और छोटे उद्योगों से समझौता नहीं होगा