जलपाईगुड़ी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल का एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है. जिससे न केवल लोग बल्कि लुप्तप्राय वन्यजीव भी प्रभावित हुए है. इनमें से कई वन्यजीवों के मरने की आशंका है. sunday दोपहर जिले मयनागुड़ी के चुराभंडार में एक गैंडे का शव बरामद किया गया है.
वन विभाग का मानना है कि गैंडा का शव पानी में बहकर किनारे पर आया है.
प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि गैंडे की डूबने से मौत हुई है. गोरुमारा वन्यजीव विभाग के एडीएफओ राजीव दे ने कहा कि गैंडे का शव बरामद किया गया है. शव परीक्षण करने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
इंसान के शरीर में माता आने के` पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता
राजगढ़ःचोरी के मामलों में छह आरोपित पकड़ाए,सवा दो लाख से अधिक का माल बरामद
उमरियाः पहली बार बाघ मौत मामले में हुई कार्रवाई, दो कर्मचारी निलंबित
अगर आप भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन.,` तो ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा` दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे