रामगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भव्य गंगा आरती का आयोजन बुधवार को किया गया. मां छिन्नमस्तिका दरबार में भैरवी नदी के तट पर आयोजित आरती कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. बनारस से आए नौ आचार्यों ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर के सामने बह रही भैरवी नदी के तट पर मां गंगा का आह्वान किया और आरती की. इस आरती में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और मां गंगा के साथ मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम को लेकर भैरवी नदी में ही आकर्षक मंच तैयार किया गया. आकर्षक विद्युत सज्जा भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. श्रद्धालुओं ने बीच नदी में घुसकर भी दर्शकों ने गंगा आरती काे देखा.
मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति की ओर से आयोजित गंगा महाआरती और भजन संध्या को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भैरवी नदी के किनारों पर लगने वाली भीड़ को पुलिस नियंत्रित कर रही थी. इसके अलावा समिति के वाॅलेंटियर्स भी लोगों को नदी से दूर रखने की कोशिश करते नजर आए. नदी में पानी का तेज बहाव होने के बावजूद बीच नदी में बना मंच मजबूती के साथ टिका रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

दिल्ली में दुर्लभ बीमारियों से जूझते सैकड़ों बच्चों की जिंदगी खतरे में! पीएम-CJI से हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी, हवाई क्षमता में 10 फीसदी कटौती की चेतावनी

Chanakya Niti:ˈ पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

444 दिन की स्पेशल FD: SBI, केनरा और बैंक ऑफ बड़ौदा में से कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज? जानें पूरी कैलकुलेशन




