हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मंगलौर पुलिस ने बुधवार को एक स्थानीय स्टील फैक्टरी में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले में गुरुकुल नारसन उपकेंद्र (Uttarakhand पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के एक अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपीसीएल ने दो सहायक अभियंताओं और एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया है. जिस जूनियर इंजीनियर ने खुद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी, उसे भी ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
जूनियर इंजीनियर अभिषेक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने Indian विद्युत अधिनियम की बिजली चोरी व मीटर छेड़छाड़ करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में रसूलपुर निवासी अक़रम अली, मुजफ्फरनगर ज़िले के ग़ासीपुर निवासी बॉबी मानसिंह, शिमली निवासी सुनील महेन्द्र, खट्टासरी निवासी प्रदीप पाल और गवाना निवासी संजीव इंदरपाल काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपित अक़रम अली उपकेंद्र प्रभारी थे, जिन पर आरोप है कि उसने स्टील मिल के कर्मचारियों बॉबी मान सिंह और सुनील महेन्द्र समेत अन्य दो लोगों के साथ मिलकर स्मार्ट मीटरों से छेड़छाड़ की और बिजली चोरी कराई थी. मंगलौर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि मंगलौर के पास स्थित यह स्टील मिल रोजाना लगभग 300 टन स्टील इंगट और 200 टन सरिया का उत्पादन करती है. इन मिलाें में भट्टियां चलाने के लिए हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी के आराेप लगते रहते हैं. Indian किसान यूनियन ने बिजली चोरी के मामले की एसआईटी जांच की मांग की है. इधर, यूपीसीएल ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में यूपीसीएल ने विभागीय सहायक अभियंता मंगलौर अनुज सैनी, सहायक अभियंता लंढौरा गुलशन बुलानी और जेई अभिषेक कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि स्टील मिल के मीटर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड