गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाने के साथ-साथ, उनकी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करना है. इसमें पदाधिकारी-कर्मी कोताही न बरतें. उन्हाेंने आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेकर उन्हें प्राथमिकता से निष्पादित किया जाएगा.
इस अवसर पर जिले के दूरदराज और विभिन्न प्रखंडों क्षेत्रों से आए नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. सबों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. कार्यक्रम के दौरान आमजनों ने खासतौर पर भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की.
उपायुक्त ने सभी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया. इसमें कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Silver Price Falls: 10 दिन में 31000 रुपये सस्ती हुई चांदी... क्या उल्टी गिनती हो गई शुरू या अभी बचा है दम, जानें एक्सपर्ट की राय

'द गर्लफ्रेंड' ट्रेलर: प्यार में कन्फ्यूजन, फिर ब्रेकअप, पिशाचिनी बनने के बाद इश्क के धर्मसंकट में रश्मिका मंदाना

चक्रवात मोन्था के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम के लिए मांगा सुरक्षित माहौल

राजधानी पटना की 6 विधानसभा सीटों की सियासी कहानी, जानिए किसकी स्थिति मजबूत और किसका पलड़ा भारी




