गुमला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के गुमला जिले की पुलिस ने Jharkhand जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ बुधवार सुबह जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई. मारे गए उग्रवादियों में लोहरदगा के सेनहा के रहने वाले लालू लोहरा, सुजीत उरांव और लातेहार के होशिर का रहने वाला छोटू उरांव शामिल है. सब जोनल कमांडर लालू लोहरा और दूसरा सब कमांडर छोटू उरांव पर पांच- पांच लाख का इनाम घोषित था.
एसपी हारिश बिन जमां ने तीन उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं.
इनमें एके 56 राइफल, एसएलआर और इंसास राइफल शामिल है. सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
इससे पहले गुमला एसपी हरिश बिन जमा को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिशनपुर इलाके में जमा हुए हैं. सूचना के बाद Jharkhand जगुआर और गुमला जिला बल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम जैसे ही केचकी जंगल में पहुंची, उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये और एक को गिरफ्तार कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Dotasra ने भाजपा पर साधा निशाना, भजनलाल सरकार से कर डाली ये मांग
महाराष्ट्र में विधायकों को छह महीने का वेतन किसानों को देना चाहिए : विजय वडेट्टीवार
प्रियंका गांधी के बिहार दौरे पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल का कटाक्ष, कहा- 'वह सिर्फ टहलने आ रही हैं'
अभिजीत सावंत का गाना 'प्रेमरंग सनेडो' मराठी टच के साथ रिलीज, सिंगर ने बताई वजह
लद्दाख में हिंसा: केंद्र ने सोनम वांगचुक को ज़िम्मेदार ठहराया, कहा- जेन ज़ी का ज़िक्र कर भड़काया