उदयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News). अखिल Indian अधिवक्ता परिषद, चित्तौड़ प्रांत की प्रांत परिषद की बैठक sunday को प्रताप गौरव केंद्र में संपन्न हुई. बैठक में संगठन के विभिन्न कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल Indian अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परिमल भाई पाठक ने कहा कि अधिवक्ता परिषद की स्थापना का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंच सकेगा. उन्होंने इसे ईश्वरीय कार्य बताया और अधिवक्ताओं से इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया.
Rajasthan क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री कमल परसवाल ने संगठनात्मक ढांचे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रांत स्तर पर आऊटरिच, नॉलेज कलेक्टिव, लिटिगेशन और संगठन जैसे चार आयामों पर कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिला स्तर पर भी इन आयामों के साथ युवा दिवस, महिला दिवस, समरसता दिवस, स्थापना दिवस, संविधान दिवस और अधिवक्ता दिवस जैसे आयोजनों की जानकारी साझा की.
प्रांत अध्यक्ष बसंत विजयवर्गीय ने प्रांत के 13 प्रशासनिक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संगठन की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत के सहकार्यवाह एवं अधिवक्ता परिषद के पालक नारायणलाल गमेती ने पंच परिवर्तन विषय पर सारगर्भित बौद्धिक प्रस्तुत किया.
प्रांत महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने अधिवक्ता परिषद के अनिवार्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति के लिए स्वाध्याय मंडल और स्टडी सर्कल की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की.
बैठक में सर्वसम्मति से बसंत विजयवर्गीय को पुनः प्रांत अध्यक्ष घोषित किया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें शिव कुमार शर्मा, मनोज गौतम, भूमिका चौबीसा, रसिका राठौड़ को उपाध्यक्ष, नरेश शर्मा को महामंत्री, तृप्ति गौरव बाहेती, राकेश सावरिया, स्वाति जैन को मंत्री, श्रीमंत भारद्वाज को कोषाध्यक्ष और भूपेंद्र चौहान को कार्यालय मंत्री बनाया गया.
साथ ही जिला इकाई के अध्यक्ष और महामंत्री की भी घोषणा की गई. बैठक का संचालन उदयपुर इकाई महामंत्री डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रांत के नवनियुक्त महामंत्री नरेश शर्मा ने दिया.
बैठक में राजेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश शर्मा, वंदना उदावत, मनीष शर्मा, महेन्द्र ओझा, नेहा जैन, ऋत्तु सारस्वत, प्रीति बापना, संगीता जैन, गौरव जैन, गोविंद गावरी, योगेंद्र दशौरा, रामलाल मेघमल और ओम प्रकाश उपस्थित रहे.
You may also like
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मैचों की संख्या घटाई गई
इजरायल का बड़ा खुलासा, विदेश में हमास के दूतावासों के रूप में कार्य करता है पीसीपीए
30 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bihar SIR Final Voter List Released : बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम
Asia Cup में जबरदस्त प्रदर्शन पर बोले कुलदीप यादव, दलीप ट्रॉफी ने लय दिलाई