अगली ख़बर
Newszop

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस: मुंह एवं गले के कैंसर केसेज में हो रही है तेजी से बढ़ोतरी

Send Push

जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्य में कैंसर रोगियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासतौर पर पुरूषों में मुंह वह गले के कैंसर और महिलाओं में स्तन एवं जननांग के कैंसर की संख्या सबसे अधिक है. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर की ओर से Rajasthan में कैंसर की बढ़ती घटनाओं से संबंधित कैंसर रजिस्ट्री की जानकारी दी.

चिकित्सालय की ओर से कैंसर रजिस्ट्री में 2024 में 10,363 मरीजों को दर्ज किया गया. इस रोगियों में 26 फीसदी से ज्यादा मुंह एवं गले के कैंसर के है. वहीं महिलाओं में 11 फीसदी कैंसर स्तन और 8 फीसदी कैंसर जननांगों के है. चिकित्सालय के डायरेक्टर क्लिनिकल सर्विसेज डॉ एस सी काबरा ने बताया कि कैंसर रजिस्ट्री के यह आंकड़े Rajasthan के कैंसर पैटर्न को दर्शाता है.

तंबाकू, शराब एवं कीटनाषक है खतरनाक

मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डॉ ताराचंद गुप्ता ने बताया कि सिर एवं गले, पाचन तंत्र तथा श्वसन अंगों से जुड़े कैंसर के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. यह कैंसर सामान्यतः तंबाकू सेवन, शराब के उपयोग और कीटनाशकों के संपर्क से संबंधित होते है. महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर के मामलों में वृद्धि यह संकेत देती है कि प्रारंभिक जांच और रोकथाम कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है.

जागरूकता एवं प्रारंभिक जांच है जरूरी

डॉ एस सी काबरा ने बताया कि कैंसर रोकथाम और जागरूकता के लिए जरूरी है कि कैंसर स्क्रीनिंग और प्रारंभिक जांच कार्यक्रमों को सशक्त किया जाए. साथ ही तंबाकू एवं शराब नियंत्रण पर केंद्रित जन-जागरूकता अभियानों की शुरुआत हो और महिलाओं के लिए एचपीवी टीकाकरण और सर्वाइकल कैंसर जांच को बढ़ावा देने की जरूरी है. साथ ही ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में कैंसर उपचार और देखभाल की सुविधाओं का विस्तार होना भी जरूरी है. इन सभी में राज्य सरकार की भूमिका अहम है.

मोबाइल कैंसर यूनिट है बन रही सहयोगी

राज्य में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रारंभिक जांच को प्रोत्साहित करने के लिए चिकित्याल एवं कैंसर केयर की ओर से कैंसर जांच आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान संरक्षिका अनिला कोठारी ने बताया कि अभियान के तहत महिला और पुरूषों के प्रमुख कैंसर की निषुल्क जांच की जा रही है. अभियान के माध्यम से मोबाइल कैंसर स्कीनिंग यूनिट के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता शिविर, निःशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प, परामर्श सत्र एवं स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.

डॉ एस सी काबरा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन राज्य सरकार के साथ मिलकर डेटा, विशेषज्ञता और जागरूकता अभियानों के माध्यम से कैंसर नियंत्रण की दिशा में निरंतर सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा उद्देश्य न केवल उपचार देना है, बल्कि Rajasthan को कैंसर-मुक्त भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाना है.

—————

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें