बलिया, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने नाबालिग किशोरी का पहले आपत्तिजनक वीडियो बनाया. फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचित किया तो आरोपित Monday को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के अनुसार sunday को एक महिला ने बैरिया थाने को शिकायती पत्र दिया कि रोहित कुमार साह नाम के युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री को डरा-धमका कर आपत्तिजनक विडियो बना लिया. वीडियो के जरिए युवक ने उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया. पीड़िता के बताने पर यह जानकारी हुई. सीओ के अनुसार पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 65 (1), 351 (2) व पांच एल 6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई. मिशन शक्ति टीम एवं पुलिस टीम मंगलवार सुबह आरोपित युवक को दयाछपरा चट्टी के पास से हिरासत में लिया गया. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
पेट की हर समस्या का एक जवाब? क्या रोज प्रोबायोटिक कैप्सूल खाना सही है? डॉक्टर ने खोला राज
पटाखा मुंह में फटने से मासूम का जबड़ा उड़ा, मौत, बड़ा भाई भी लहूलुहान
शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का पार्थिव शरीर वाराणसी आवास पर आया,विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि
Maggi के लिए बेच डाली बहन की सगाई की अंगूठी, फास्ट फूड की लत में बच्चे का पागलपन
3 अक्टूबर की सुबह करें ये काम शाम तक होगी पैसों की बारिश