उदयपुर, (Udaipur Kiran News). उदयपुर पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान दो संदिग्ध डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा है. प्रतापनगर और सुखेर थाना क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों से एक-एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया. जांच में सामने आया कि दोनों अभ्यर्थी मूल उम्मीदवार नहीं थे और किसी अन्य के नाम से परीक्षा देने पहुंचे थे.
न्यू भूपालपुरा स्थित ग्रिगोरियस स्कूल से धौलपुर के सुनील गुर्जर और देबारी स्थित अरावली कॉलेज से धौलपुर के ही पवन शर्मा को पकड़ा गया. बायोमेट्रिक इंप्रेशन लेने पर पता चला कि पहले दी गई परीक्षाओं में उनके स्थान पर किसी और का नाम सामने आया था. इसके बाद परीक्षा केन्द्र प्रभारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया.
सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पकड़े गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पूर्व में दी गई परीक्षाओं के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.
एआई से नकल पर सख्ती
इस बार भर्ती परीक्षा में पहली बार एआई बेस्ड बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया. यह तकनीक नकल गिरोहों और डमी अभ्यर्थियों पर सख्त नजर रखती है. सॉफ्टवेयर से पता चलता है कि उम्मीदवार ने कब और कौन सी परीक्षा दी है और किस नाम से जानकारी दर्ज है. इसी एआई तकनीक की मदद से उदयपुर में पकड़े गए दोनों संदिग्धों का खुलासा हुआ. आगे भी इसी सिस्टम से जांच जारी है.
You may also like
मोदी सरकार का धमाकेदार ऑफर: घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!,
60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले-ये तो मेरी पत्नी!,
'मैं CM बनूं, तो गलत क्या है', चिराग पासवान ने कह दी मन की बात, छिन जाएगी नीतीश की कुर्सी ?,
बिहार में 1481 पदों पर बंद होने वाली है आवेदन विंडो, इस तारीख से पहले भर दें फॉर्म,
यूपी में ये हाईवे सड़क बनेगा 6 लेन, लोगों को बड़ी खुशखबरी!,