सिलीगुड़ी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्कूटी से ड्यूटी पर जाते समय हुए हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई है. घटना बागडोगरा हवाई अड्डे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर Saturday को हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी का नाम रुक्मेरी लेप्चा है. वह दार्जिलिंग जिले के पेडोंग की रहने वाली थी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी बागडोगरा से सिलीगुड़ी अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. बारिश के कारण भुजियापानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसकी स्कूटी की चार पहिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे महिला कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से चार पहिया वाहन का चालक फरार है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
बलौदाबाजार : आवास स्वीकृत होने व जियो टैगिंग के बाद हितग्राही को राशि जारी
Air India: एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट में अचानक बाहर आया रैम एयर टर्बाइन, अहमदाबाद हादसे की तरह ये विमान भी बोइंग का ड्रीमलाइनर
शक में पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला, बोली- इसके न यह होगा… न अय्याशी करेगा
पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया
नेपाल में भारी बारिश, भूस्खलन और बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत