सिरसा, 6 मई . स्थानीय पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख रुपये साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. सिरसा के साइबर थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि टेलीग्राम एप से जोडक़र टॉस्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर जिला की एक महिला से 4 लाख 48 हजार 940 रुपए की साइबर ठगी करने पर मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुराग जुटाते हुए ठग रवि कुमार व संदीप निवासी बीकानेर, राजस्थान को काबू कर लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि सिरसा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 24 अप्रैल 2025 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलीग्राम एप से जुडक़र घर बैठे-बैठे लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हो . इसके लिए आपको कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा, जैसे ही टॉस्क पूरा होगा आपके खाते में पैसे आ जाएंगे. कुछ समय बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक टेलीग्राम लिंक आया जैसे ही मैने लिंक को क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था.
मैने लालच में आकर 4 लाख 48 हजार 940 रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलीग्राम एप पूरी बंद हो गया और वह ठगी का शिकार हो गई. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
मनुस्मृति का अपमान करने पर शंकराचार्य ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से किया बाहर, जानें क्या है मामला...
मोहानलाल की फिल्म 'थुदारुम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Srigee DLM IPO को मजबूत GMP के कारण मिला छप्पर फाड़ सब्सक्रिप्शन, 7 मई को सब्सक्राइब करने का अंतिम दिन
Petrol diesel price today: जानिए अपने शहर में आज के पेट्रोल और डीजल के दाम
उत्तराखंड सरकार की बड़ी पहल, कर्मचारियों को मिली महंगाई भत्ते की सौगात