गांधीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) ने तटरक्षक कल्याण एवं आरोग्य संघ (सीजीडब्ल्यूडब्ल्यूए) के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए स्वयं एवं पारिवारिक कल्याण के लिए भावनात्मक बुद्धिमत्ता विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया.
संस्था के जन संपर्क विभाग ने अपने बयान में बताया कि यह पहल अगस्त 2025 में आरआरयू और Indian तटरक्षक बल (आईसीजी) एवं सीजीडब्ल्यूडब्ल्यूए के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत परिकल्पित सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल सुरक्षा कर्मियों की व्यावसायिक जिम्मेदारियों का समर्थन करने, बल्कि उनके परिवारों, जो उनकी शक्ति और लचीलेपन की रीढ़ हैं, के भावनात्मक और समग्र कल्याण के लिए आरआरयू की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
प्रमाणपत्र कार्यक्रम में तटरक्षक कल्याण और कल्याण संघ (CGWWA) के सदस्यों और उनके परिवारों की उत्साही और सक्रिय भागीदारी देखी गई. डॉ. जसबीरकौर थधानी, विश्वविद्यालय डीन (I / c) और पाठ्यक्रम की संयोजक, सत्रों के दौरान प्रतिभागियों से सीधे जुड़ीं. अपनी बातचीत में, उन्होंने समग्र कल्याण प्राप्त करने के लिए एक आधारभूत कौशल के रूप में भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला. आरआरयू के स्कूल ऑफ बिहेवियरल साइंसेज एंड फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन (एसबीएसएफआई) के विषय विशेषज्ञों द्वारा स्कूल की कार्यवाहक निदेशक डॉ. नूरिन चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में शामिल अन्य विषयों में तनाव प्रबंधन, संघर्ष समाधान, आत्म-जागरूकता और भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक कल्याण के संबंधित आयाम शामिल थे. सत्रों ने प्रतिभागियों को न केवल भावनात्मक कल्याण के सिद्धांतों और प्रथाओं के बारे में जानने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान किया, बल्कि अपने स्वयं के अनुभव और व्यक्तिगत अंतर्दृष्टि को साझा करने का भी अवसर प्रदान किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
ये 6 खाद्य पदार्थ शरीर` से` एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें
कल्पना सोरेन ने जेवियर के स्कूली बच्चों को किया प्रोत्साहित
क्या है इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की अंतरराष्ट्रीय पहचान का महत्व?
वाइफ अनुष्का के साथ विराट कोहली ने शेयर की रोमांटिक फोटो, पोस्ट पर आई रिएक्सन की बाढ़
आईपीएल 2026 : राजस्थान रॉयल्स ने फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक से नाता तोड़ा