धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बुधवार तड़के फतेहपुर में एक नशा तस्कर को 23 किलो 570 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन मंझार चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी 88ए-4843 के चालक दिनेश कुमार पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव पल्ली, डाकखाना जखाड़ा तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा को रोका जिसकी तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना फतेहपुर किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। नशे के सामान के साथ पकड़ा गया आरोपी दिनेश कुमार पर पहले भी पंचकूला हरियाणा में एक मामला दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
मप्रः राज्य सरकार का हुआ धार का ऐतिहासिक इमामबाड़ा, ताजिया कमेटी के कब्जे से कराया मुक्त
Weapons: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जो 100 मिलियन डॉलर के क्लब में प्रवेश करने के लिए तैयार है