विधायक पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव व Superintendent of Police शशांक कुमार सावन ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
हिसार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister नायब सिंह सैनी के 26 अक्टूबर को प्रस्तावित हिसार दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. इसी क्रम में गुरुवार को नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव एवं Superintendent of Police शशांक कुमार सावन ने नलवा स्थित पनिहार फार्म हाउस का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की.विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि Chief Minister नायब सिंह सैनी नलवा विधानसभा हलके की धन्यवादी रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली पनिहार फार्म परिसर में आयोजित की जा रही है. Chief Minister का यह दौरा नलवा क्षेत्र के लिए गौरव और अवसर दोनों लेकर आ रहा है. उन्होंने बताया कि Chief Minister का आगमन विकास योजनाओं की प्रगति का प्रत्यक्ष आकलन करने और जनता से संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा. विधायक ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि Chief Minister के स्वागत एवं कार्यक्रम की तैयारियों में कोई भी कमी न रहने दी जाए. विधायक ने कहा कि Chief Minister नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति निरंतर तेज हुई है और नलवा क्षेत्र को भी उसका भरपूर लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सडक़ों, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में लगातार नए कार्य हो रहे हैं, जिन पर Chief Minister का विशेष ध्यान है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से क्षेत्र की जनता में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार होगा. धन्यवाद रैली के लिए निर्धारित स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव तथा Superintendent of Police शशांक कुमार सावन ने अधिकारियों के साथ गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह के दृष्टिगत प्रबंधों का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि Chief Minister नायब सिंह सैनी के कार्यक्रमों से संबंधित सभी तैयारियां समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी की जाएं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, यातायात, पेयजल, बिजली, पार्किंग, सफाई तथा पंडाल प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.Superintendent of Police शशांक कुमार सावन ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कहा कि Chief Minister नायब सिंह सैनी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा ट्रैफिक डायवर्जन योजना के अनुसार व्यवस्था बनाई जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो. इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, एचसीएस हरबीर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
अरुणाचल सीएम खांडू ने भारत-जापान सहयोग बढ़ाने के लिए टोक्यो में बैठकें कीं
छठ पर्व से पहले अंजना सिंह का नया भक्ति गीत 'बिटिया हमार' रिलीज
छठ पर्व के पावन अवसर पर अक्षरा सिंह का नया भक्ति गीत 'केलवा के पात' रिलीज
प्रोपर्टी खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो` गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी
रोहित शर्मा का धैर्य और दृढ़ता देखने लायक थी, पारी उन्हें संतुष्टि देगी: अभिषेक नायर